रायपुर, 29 अप्रैल 2020. राजधानी रायपुर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। खमतराई थाना बंजारी मंदिर के पीछे स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक आग लगी। सूचना पर पहुंची दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं। हालांकि, अभी तक आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दरअसल खमतराई थाना अंतर्गत बंजारी मंदिर के पीछे की यह घटना है। यहां की एक पेंट फैक्ट्री में बुधवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। इस पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग काबू करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जिस समय हादसा हुआ उस वक़्त फैक्ट्री में काम चल रहा था। बताया जा रहा फैक्ट्री में अभी कुछ मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। खमतराई थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि फैक्ट्री में जिस समय हादसा हुआ, फैक्ट्री में काम चल रहा था। थाना प्रभारी का कहना है कि कोई ट्रक में सामान आया था उससे ही आग लगी है। दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में लगी है।
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा