रायपुर/सरगुजा, 07/08/2020। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्यवाही की है. अंबिकापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आरआई (RI) को सह कार्यालय से 8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बाद नक्शा बनाने के एवज में मांग रहा था 10 हजार रूपये
डीएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो गौरव मंडल के मुताबिक अंबिकापुर की अर्चना खाखा की जमीन नापने के बाद नक्शा बनाने के एवज में ठाकुरपुर हल्का पटवारी नंबर-57 राजबहादुर सिंह ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। महिला ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर कार्यालय में की थी। महिला की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी आरआई राजबहादुर सिंह को उसके कार्यालय से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 एवं संशोधन अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर