रायपुर 1 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लॉकडाउन के दौरान कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस जमा करने के लिए पालकों पर दवाब नहीं बनायेगा। इस बाबत सभी DEO को आदेश जारी कर इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। दरअसल राज्य के अलग-अलग जगहों से इस बात की सूचना शिक्षा विभाग तक पहुंच रही थी कि स्कूलों में पालकों पर लाकडाउन के दौरान भी फीस जमा कराने का दवाब बनाया जा रहा है।
इस आदेश पर सख्ती दिखाते हुए IAS जितेंद्र शुक्ला ने सभी डीईओ को फीस के लिए दवाब बनाने वाले स्कूलों पर नजर रखने और इस आदेश का पालन कराने को कहा है। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने 12 मार्च को आदेश जारी कर सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था।
अपने आदेश में सभी DEO को निर्देशित करते हुए DPI जितेंद्र शुक्ला ने लिखा है…
“राज्य शासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि अनेक निजी स्कूलों व्दारा लॉकडाउन की अवधि में भी स्कूलों की फीस जमा करने के संदेश पालकों को लगातार भेजे जा रहे हैं. लॉकडाउन की अवधि में फीस भुगतान के लिए दबाव डालना उचित नहीं है. निर्देशित किया जाता है कि सभी स्कूल लॉकडाउन की अवधि में फीस वसूली स्थगित रखें, जिससे पालको और बच्चों को अनावश्यक परेशानी न हो। सभी स्कूल को अवगत क़रावे और पालन सुनिस्चित करें”



More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर