रायपुर, 01 अप्रैल 2020, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने एक मार्च के बाद विदेशों से छत्तीसगढ़ आए सभी लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट कराए जाने का निर्णय लिया है। विभाग के सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में जारी निर्देश में विदेश से आने वाले सभी लोगों का तत्काल सैंपल संग्रहण कर कोरोना वायरस की जांच के लिए अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) भिजवाने के निर्देश दिए हैं। एक मार्च के बाद विदेशों से छत्तीसगढ़ राज्य में आने वालों की सूची पहले ही सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है।
Spread the love
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा