रायपुर, 20 मई 2020. छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 19 मई 2005 को शासकीय कार्यालयों के संचालन के संबंध में समस्त विभागों कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर कर्मचारियों की संख्या उपस्थिति में परिवर्तन संबंधित आदेश दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन में लॉक डाउन अवधि में कार्यालयों के संचालक के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 221/ स.सा.प्र.वि./ 2020 दिनांक 3/05/2020 में एक तिहाई अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु रोस्टर के माध्यम से ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे. उक्त निर्देश में आंशिक संशोधन करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देशित किया है कि समस्त शासकीय कार्यालयों एवं विभाग के अंतर्गत निगम/ मंडल/ आयोग एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों तथा कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति 50% होगी. शेष निर्देश यथावत रहेंगे.
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर