रायपुर 8 मई 2020। छत्तीसगढ़ में 48 घंटे का कंप्लीड लॉकडाउन आज शाम शुरू हो जायेगा। इस दौरान राजधानी रायपुर में बहुत ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी। सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेगी, वहीं सड़कों पर बेवजह की आवाजाही भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
बता दें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई में प्रत्येक सप्ताह में दो दिन प्रदेश में कंप्लीड लाकडाउन का निर्देश जारी किया है।
सिर्फ ये तीन चीजें खुलेंगी
शनिवार-रविवार को राजधानी में पूर्ण लाकडाउन का कड़ाई से पालन किया जायेगा,
1. दूध,
2. दवाई दुकान और
3. पेट्रोल पंप ही खुलेगी.
इनको छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेगी। सब्जी, फल और किराना दुकान को भी बंद रखा जायेगा,
सिर्फ लोग अतिआवश्यक कामों के लिए घरों से बाहर निकल पायेंगे, वहीं बेवजह सड़कों पर नजर आने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आयेगी”
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..