नरसिंहपुर, 12 मई 2020. गरीब मजदूरों की मुसीबत काम होने का नाम नहीं ले रही है.रविवार को जिले में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हुई थी, ये यूपी जा रहे थे. आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा-करेली मार्ग पर सुबह मजदूरों से भरी बस का टायर फटने पलट गई, इससे 24 यात्री घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर है। उन्हें नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। बस बुरहानपुर महाराष्ट्र से सीधी जिला मध्यप्रदेश जा रही थी।
गांववालों की मदद से निकाला बाहर
पुलिस के मुताबिक, बस में 44 श्रमिक थे। घायलों को गाडरवारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इन्हें गांववालों की मदद से बाहर निकाला गया। बस पलटने से 24 यात्री घायल हुए, इसमें 4 की हालत नाजुक है।
रविवार को ही ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की यही हो चुकी है मौत
बता दें कि नरसिंहपुर जिले में में ही रविवार को आम से भरा ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी मजदूर हैदराबाद से आम के ट्रक में छिपकर उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे। तभी यहां पाठा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
More Stories
सरकारी कागजो में बनी सीमेंट की सड़क खोज रहे 300 ग्रामीण ? प्रधामंत्री से मदत की अपील
ऑनलाइन पढाई बनी जी का जंजाल: महिला टीचर ने ऑनलाइन क्लास में चला दी पोर्न फिल्म, मामला पंहुचा थाने…
दुखद खबर: मशहूर शायर राहत इंदौरी को हार्ट अटैक से हुई मौत, कोरोना की रिपोर्ट भी थी पॉजिटिव