रायपुर 2 मई 2020। कोरोना में लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं रद्द हैं, क्लास बंद है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने भी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। पीईटी से लेकर बीएड और डीएड तक की परीक्षाओं के लिए आवेदन अब नयी तारीखों से भरे जायेंगे। पहले 17 मार्च से शुरू होकर परीक्षा के आवेदन की तारीख 3 मई तक बढ़ायी गयी है। अब उसे फिर से आगे के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें कि पीएटी, पीपीटी, बीएड और डीएड के लिए भी आवेदन की तारीख बढ़ायी गयी है। हालांकि परीक्षा की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है अपने आदेश में व्यापम ने बताया है कि विश्वविद्यालय व बोर्ड की परीक्षा की अंतिम जानकारी आने के बाद ही परीक्षा की तारीख पर आखिरी निर्णय लिया जायेगा।
नई तारीखों का टाइम टेबल इस प्रकार है:



More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..