रायपुर, 1 जून 2020. करोना संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉक डाउन में पूरी शिक्षा व्यवस्था में बहुत बुरा असर डाला है. कई सरकारों ने छत्रों को इसलिए लॉक डाउन के चलते जनरल प्रमोशन दिया है.
इसी समस्या को देखते हुए यूजीसी ने गाइडलाइन जारी की थी जिसके तहत सरकार निर्णय ले सकती हैँ कि वह कालेज के छात्रों जनरल प्रमोशन दे या परीक्षा ले.
छत्तीसगढ़ शासन ने यूजीसी की गाइडलाइन के तहत निर्णय लिया है कि कॉलेज के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही पास किया जाएगा. जिन परीक्षार्थियों ने कुछ सब्जेक्ट के पेपर दे दिए थे उसके बाद के पेपर नहीं लिए जाएंगे और जिनके नहीं हुए हैं उनके भी पेपर नहीं लिए जाएंगे. पिछले वर्ष के अंकों के आधार पर अंक दिया जाएगा.
आदेश के अनुसार केवल उन्हीं छात्रों को परीक्षा देना होगा जो अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं. इसके लिए अलग से लॉक डाउन समाप्त होने के पश्चात परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय निर्धारित करें.
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर