रायपुर, 31 मार्च 2020, कलेक्टरएवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ. एस भारती दासन ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम और बचाव की दृष्टि से रायपुर जिले के अंतर्गत संचालित औद्योगिक स्थापनाओं में कार्यरत् श्रमिकों को उनकेे वर्तमान निवास में ही रूकने हेतु प्रोत्साहित करने/ आवागमन को कडाई से हतोत्साहित करने तथा श्रमिकों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सहायक श्रमायुक्त जिला रायपुर यू.के कच्छप को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनका मोबाईल नम्बर 9425559440 है। उनके सहयोग के लिए छह दल गठित किये गए है, जिनकी तीन शिफ्टो में 24 घंटे के लिए डयूटी लगाई गई हैं। नोडल अधिकारी और उनकी टीम कार्यालय कल्याण आयुक्त छत्तीसगढ 31/520, न्यू शांति नगर ,रायपुर में रहकर कार्य करेंगे। इसके लिए स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 0771-2443809 है।
Spread the love
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर