मुंबई, 03 मार्च 2020. देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.मुंबई इस समय देश में कोरोना वायरस को लेकर हॉट स्पॉट बना हुआ है. देश में अब तक 2300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
अब सीआईएसएफ (CISF) के जवान भी इसकी चपेट में आ गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के 11 जवानों का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. इन 11 में से 4 की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई थी और अन्य की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों से 142 जवानो को क्वारंटाइन में रखा गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यह पता लगाया जा रहा है और कितने लोग इनके संपर्क में आये हैं.
Spread the love
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…