रायपुर, 28 मई 2020. छत्तीसगढ़ में कल यानी 27 मई को सिर्फ आठ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद थोड़ी सी राहत महसूस हुई कि संभवतः अब नए मरीजों का आना कम होगा. लेकिन अगले ही दिन आज फिर 29 नए मरीज अब तक करोना से संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक मुंगेली में 11 मरीज मिले है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है.
किस जिले में कितने मरीज मिले आज संक्रमित?
1. मुंगेली में 11
2. जसपुर में 8
3. बिलासपुर में 4
4. कांकेर में 3
5. रायगढ़ में 2
6. कोरिया में 1 मरीज मिले.
इस तरह कुल 29 मरीज पूरे प्रदेश भर में आज मिले हैँ.
Spread the love
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर