


दिल्ली, 06 मार्च 2020. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का औसत हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 12 घंटे में ही 490 मामले कोरोना वायरस से संक्रमित आये हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4067 पर पहुंच गया है। जबकि 109 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के आर्थिक प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हालात खराब हो चुके हैं। आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 406 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 748 संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आए हैं। देश के टॉप तीन प्रदेशों में संक्रमण के 1800 से अधिक मामले आ चुके हैं।
दूसरी तरफ पूरे भारत में अभी तक 4067 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 291 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3666 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा भारत में 31 मार्च तक सिर्फ 49 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन पांच दिन के भीतर 109 लोगों की मौत का आंकड़ा आ गया है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है यहाँ पिछले 24 घंटे में कोई नया केस नहीं आया है. वही अब तक कुल 10 प्रकरण में 8 ठीक हो चुके हैं. जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो गयी है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..