कोरिया, 08 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सारे इतिहास की कहावत पलट कर रख दी है. कहावत है “गुड़ गोबर हो गया” लेकिन भूपेश सरकार के एक निर्णय ने ” गोबर को गुड़” कर दिया है. छत्तीसगढ़ में गोबर अब गोल्ड बन गया. इसकी भी कीमत हो गयी है जिससे अब लोग गोबर को न केवल सम्हाल रहे हैं बल्कि गोबर की चोरी भी होना सुरु हो गयी है.
दरअसल ताजा मामला ग्राम पंचायत रोझी का है जहां 2 किसानों के बारी से गोबर की चोरी कर ली गई है परेशान किसानों ने अब इसकी शिकायत गौठान समिति से की है, जो इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है कोरिया जिले के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठान समिति को सूचना दी है कि उनके बाड़े से गोबर की चोरी हो गई फूलमती पति लल्ला और रिचबुदिया पति सेमलाल के बाड़े से गोबर चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गौठान समिति अध्यक्ष को जानकारी दी कि गोधन योजना के तहत अपने बाड़े में गोबर रखे हुए थे वहीं सुबह पता चला कि बाड़े से गोबर गायब है। बता दें कि हाल ही में 5 अगस्त को भूपेश सरकार ने गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान हितग्राहियों को किया है, जिसके बाद अब कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के रोझी पंचायत में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है फिलहाल गौठान समिति ने जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि हरेली के दिन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के हित “गोधन न्याय योजना” को लागू किया है जिसमे किसानो से गोबर 2 रुपये किलो में खरीदा जा रहा है. जिसके बाद प्रदेश में गोबर अब कीमती हो गया है.
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…