दिल्ली 28 मार्च 2020, देश में करोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सरकार चारों तरफ लगातार कोशिशें कर रही है कि उसे कम किया जा सके. इसमें सामाजिक संस्थाएं भी अपना अपना योगदान लगातार दे रही है. जहा उद्योगपति घराने सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे है. वही देश के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित संस्थान टाटा ट्रस्ट, टाटा संस एंड टाटा ग्रुप कंपनीज ने 500 करोड़ रुपए कोरोना वायरस से बचने के उपायों के लिए दान किए हैं.
इस बात की पुष्टि टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने पत्र लिखकर की है. इसके बाद उम्मीद है कि अन्य उद्योगपति घराने भी आगे आएंगे और इस मुसीबत की घड़ी में देश के साथ खड़े होंगे। हालांकि अभी तक अंबानी और अन्य बिजनेस घरानों से कोई खबर नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही कि यह भी जल्द ही सभी औद्योगिक घराने जरूर सहयोग करेंगे।
More Stories
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा