नए साल में हर कोई अपने दोस्तों रिश्तेदारों के प्रति ख़ुशी का इजहार करना चाहता है और लोग अपनों को नए साल की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. कुछ लोग अपनों के प्रति प्रेम जताने के लिए फूल भेजते हैं, कुछ ग्रीटिंग भेजते हैं तो कुछ लोग मोबाइल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे न्यू ईयर मैसेज जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
- भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं. (Happy New Year 2020) - कल नई सुबह इतनीसुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां
ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी
मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं.
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए. (Happy New Year 2020)
3.खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक. (Happy New Year 2020)
4.हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं. (Happy New Year 2020)
5. सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. (Happy New Year 2020)
6. नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2020!. (Happy New Year 2020)
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..