रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव निपटते ही निर्वाचन में जुड़े अफसर अब रिलेक्स फील कर रहे हैं। करीब चार महीने से चुनाव के काम में जुटे अफसरों को जब थोड़ा समय मिला, तो वे अपने पसंद का काम और घूमने निकल रहे हैं। इस बीच, आईएएस भारतीदासन ने तमिल में एक गाना गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर भारतीदासन की न सिर्फ तारीफ हो रही है, बल्कि उनके गाने को तेजी से शेयर किया जा रहा है।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि इस गाने को वे लंबे समय से गाना चाह रहे थे, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण गा नहीं पा रहे थे। उन्होंने फेसबुक लाइव में ईयरफोन से यह गाना गया।
उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने पर भारत निर्वाचन आयोग ने जमकर तारीफ की है। साहू को बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए अंतरराष्ट्रीय ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया जा चुके हैं।
बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर भारत निर्वाचन आयोग ने साहू की नियुक्ति की है। साहू बांग्लादेश में आगामी 30 दिसंबर को होने जा रहे संसदीय चुनाव में अंतरराष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रूप में भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर