कोरबा, 17 अप्रैल 2020. कोयला लादकर विद्युत ताप गृह जा रही मालगाड़ी कोरबा में डिरेल हो गई। लॉकडाउन होने के बावजूद आसपास के इलाकों की महिलाओं में कोयला लूटने की होड़ मच गई। वहीं बगल के ट्रैक पर बैक हो रही एक अन्य मालगाड़ी के भी चार वैगन पटरी से उतर गए।
कोरबा में शुकवार को अलग-अलग जगहों पर दो मालगाड़ियां डिरेल हो गईं। इनमें से एक मालगाड़ी में कोयला लदा था। डिरेल होने के बाद कोयला नीचे गिरने लगा। लोगों में काेयला लूटने की होड़ मच गई। हालांकि बाद में साइडिंग स्टाफ पहुंचा और लोगों को वहां से हटाया।
दूसरी मालगाड़ी बगल वाले ट्रैक से निकलते हुए डिरेल
दूसरी ओर लोडिंग के लिए बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को बैक करते समय कांटाघर के पास चार वैगन नीचे उतर गए। बताया जा रहा है कि 56 बॉक्स का रैक में एक बॉक्स डेमेज था। मालगाड़ी के 40 नंबर बॉक्स का दरवाजा खुल गया होगा। जिससे साइडिंग से ही कोयले का टुकड़ा गिरते-गिरते रेलवे क्रॉसिंग तक चला गया और यह दुर्घटना घटी है
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा