रायपुर 28 नवंबर 2020। राज्य पुलिस सेेवा के पांच अधिकारियों के तबादले आर्डर जारी किए गये है। जारी सूची में लंबे समय नीरज चंद्राकर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर से नाराणपुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है। वहीं कमलेश्वर प्रसाद चंदेल को अतिरिक्त पुलसि अधीक्षक मुंगेली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियों भिलाई, जयंत वैष्णव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रायपुर किया गया है.
ऋचा मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियों भिलाई से बीजापुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार किसी महिला पुलिस अधिकारी को धुर नक्सल मोर्चे पर तैनात किया गया है.
विभाग के अधिकारीयों में अब चर्चा हो रही है कि ऋचा मिश्रा को अच्छी पोस्टिंग दी गयी है या किसी के इसारे में सजा के रूप में ट्रांसफर किया गया है. ये तो विभाग और सरकार ही जाने लेकिन पहली बार कोई महिला पुलिस अधिकारी नक्सल गढ़ में नक्सलियों से लोहा लेगी.



More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..