रायपुर, 31 March 2020। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में लॉकडाउन किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों और पंजीयन कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉकडाउन 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। दिए गये निर्देश के अनुसार प्रदेश की शराब दुकानें 7 अप्रैल तक बंद रहेंगी।
इसके साथ ही पंजीयन कार्यालय भी बंद रहेंगे, वहीं रजिस्ट्री अभी नहीं होगी। बता दें कि लॉकडाउन अवधि पहले 31 मार्च तक तय की गई थी।
Spread the love
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर