रायपुर 21 मई 2020। पिछले तीन दिन से लगातार छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ रहे है. पहले 25 फिर 14 और आज दोपहर होते होते 11 मरीज कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं.
बड़ी खबर यह है कि राजधानी में फिर कोरोना ने दस्तक दी है। लंबे समय बाद रायपुर में एक कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है। मेकाहारा में इस युवक का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। युवक रायपुर के सड्डू का रहने वाला है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आ पायी है कि वो प्रवासी मजदूर है या फिर किसी अन्य तरीके से संक्रमित हुआ है।
छत्तीसगढ़ में आज सुबह से अब तक 11 कोरोना पॉजेटिव मिले:
1. राजनांदगांव-4
2. जांजगीर- 3
3. बालोद में 1,
4. सरगुजा में 1,
5. रायपुर में 1 और
6. बस्तर में एक कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है. इन 16 जिलों में कोरोना दस्तक दे चुका है.
1. रायपुर में कुल- 8,
2. बालोद में 14,
3. दुर्ग में 10,
4. राजनांदगांव में 10,
5. कर्वधा में 8,
6. बलौदाबाजार में 8,
7. गरियाबंद में 1,
8. बिलासपुर में 6,
9. रायगढ़ में 5,
10. कोरबा में 29,
11. जांजगीर में 14,
12. मुंगेली में 1,
13. सरगुजा में 3,
14. कोरिया में 1,
15. सूरजपुर में 7,
16. कांकेर में 1 मरीज मिला है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..