रायपुर 13 मई 2020। पंकज उदास का एक गाना आजकल जमकर चल रहा है…. ” हुई महगी बहुत ही शराब थोड़ी थोड़ी पिया करो…निकालो न यूँ बेनकाब जमाना ख़राब है…” कोरोना संकट में दोनों सटीक है. बिना नकाब यानि मास्क के निकल नहीं सकते दूसरी ओर शराब भी लगातार महगी हो रही है इसलिए थोड़ी थोड़ी ही पीना पड़ेगा। दिल्ली में शराब 70 प्रतिशत महगी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी शराबियों को तगड़ा झटका दिया है. कैबिनेट ने शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी के फैसले को मंजूरी दे दी है। आज लिये गये फैसले के मुताबिक देसी शराब में प्रति बोतल 10 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी, वहीं विदेशी शराब में 10 प्रतिशत का विशेष कोरोना शुल्क लगाया जायेगा। मतलब अगर कोई विदेशी शराब 1000 रुपये बोतल की मिलती थी, तो वो अब कोरोना टैक्स मिलाकर 1100 रुपये की बिका करेगी। उसी तरह अगर कोई विदेशी शराब की 500 रुपये की मिलती थी, तो 10 प्रतिशत कोरोना टैक्स के बाद अब वो 550 रुपये में लोगों को मिलेगी।
सरकर के आसार “छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए देशी और विदेशी मदिरा के विक्रय पर ‘विशेष कोरोना शुल्क‘ अधिरोपित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत देशी मदिरा पर 10 रूपए प्रति बोतल तथा समस्त प्रकार की विदेशी मदिरा (स्प्रिट/माल्ट) के फुटकर विक्रय दर की 10 प्रतिशत की दर से विशेष कोरोना शुल्क अधिरोपित किया जाएगा”
बता दें आज कैबिनेट ने कीमत में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है, लेकिन इससे पहले ही महासमुंद सहित कुछ अन्य जिलों में देसी शराब की कीमत में बढ़ोत्तरी का निर्णय ले लिया गया था।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर