भिलाई 5 मई 2020. प्रदेश में अचानक लगातार कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कल ही दुर्ग जिला में 8 करोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. आज एक 26 वर्षीय युवती करोना पोस्ट पाई गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती फरीद नगर भिलाई की रहने वाली है. अब दुर्ग में अकेले ही 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. इस समय प्रदेश में दुर्ग सूरजपुर कवर्धा रायपुर से मरीज आए हैं जिन सभी की एम्स रायपुर में उपचार चल रहा है.
कोरोना संक्रमित मरीज की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।
इससे पहले रविवार को दुर्ग में 8, कवर्धा में 6 मरीज मिले थे। सोमवार को रायपुर में एक 24 साल का युवक COVID-19 पॉजेटिव मिला था। जिसके बाद भिलाई में एक महिला कोरोना पॉजेटिव मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पॉजिटिव पाई गयी है उसकी ससुराल फरीदनगर भिलाई में है. मायका दुर्ग में है नागपुर से ट्रक से आई थी उसे क्वारंटाइन में रखा गया था.
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर