रायपुर, 28 जुलाई 2020, राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नही किया जाएगा। इस संबंध में सर्व संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व में 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किया गया था। कलेक्टर रायपुर द्वारा लॉक डाउन अवधि में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप इसे बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है।



More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..