योगेश पेंदाम (राज्य ब्यूरो) 10 अप्रैल 2020, भोपाल: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में मचे हाहाकार में प्रभावित राज्यों में मध्यप्रदेश भी ऊपर से 9 वें स्थान पर है. इस समय सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से पॉजिटिव की रिपोर्ट निजाम्मुद्दीन से जुड़े तबलीगी जमात के आ रहे हैं.
मध्यप्रदेश पुलिस ने लगातार ऐसे लोगों लगातार छापे मारी मारी कर रही है. मध्य प्रदेश पुलिस ने तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों, संगठन से जुड़े 10 भारतीयों, और 13 अन्य लोगों सहित कुल 87 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भोपाल में अपने आवास की व्यवस्था की बना राखी थी.
भोपाल पुलिस ने इन सभी के खिलाफ IPC की धारा 188, 269, 270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 13, और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि ये लोग कहा कहा गए और किनके संपर्क में अब तक रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ़्तारी के बाद भी इन सभी को आईसोलेट करके कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..