योगेश पेंदाम (राज्य ब्यूरो) 10 अप्रैल 2020, भोपाल: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में मचे हाहाकार में प्रभावित राज्यों में मध्यप्रदेश भी ऊपर से 9 वें स्थान पर है. इस समय सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से पॉजिटिव की रिपोर्ट निजाम्मुद्दीन से जुड़े तबलीगी जमात के आ रहे हैं.
मध्यप्रदेश पुलिस ने लगातार ऐसे लोगों लगातार छापे मारी मारी कर रही है. मध्य प्रदेश पुलिस ने तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों, संगठन से जुड़े 10 भारतीयों, और 13 अन्य लोगों सहित कुल 87 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भोपाल में अपने आवास की व्यवस्था की बना राखी थी.
भोपाल पुलिस ने इन सभी के खिलाफ IPC की धारा 188, 269, 270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 13, और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि ये लोग कहा कहा गए और किनके संपर्क में अब तक रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ़्तारी के बाद भी इन सभी को आईसोलेट करके कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…