बिलासपुर, 18 अप्रैल 2020। देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिये प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, अधिकारी अपील करके थक गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. लेकिन ऐसे में भी देह व्यापार करने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की अपील को दरकिनार करते हुए अपना धंधा जारी रखें हैँ. ऐसे में सोशल डिस्टेंस तो दूर फिजिकल डिस्टेंस भी बनाए रखना बड़ा मुश्किल है.
कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बिलासपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला दलाल सहित दो लड़की व एक लड़के को गिरफ्तार किया है। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह इलाके की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 स्कूटी व 4 नग मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस आपात स्थिति में भी ऐसी घटना का खुलासा होने पर लगता है कि आरोपितों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही सोशल व फिजिकल डिस्टेंस का खतरा।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..