जशपुर, 21 अप्रैल 2020. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत ने जिले के सुदूर ओड़िसा सीमा के लवाकेरा जिला जशपुर छतीसगढ़ राहत कैम्प में निवासरत मजदरों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान किया और उनसे कर यह जानना चाहा कि राहत कैम्प में वो कैसे है? रहने वालों ने वहां हो रहे तखलिफो को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब यहाँ घुटन हो रही है. हम मजदुर तबके में जीवन यापन करने वाले लोग है, हम यहाँ रुके है, हमारे परिवार के लोग घरों में भूखें मरने के कगार पर खड़े हो गये हैँ. अब और कुछ नहीं रुक सकते.
मजदूरों ने कहा हम शासन के निर्देश को सहर्ष स्वीकार कर 14 दिन से अधिक सेल्फ आइसोलेशन का पालन हम कर चुके है, और हम स्वस्थ है, प्रशासन हमे अपने घर भेजे. इसी संबंध में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ श्रीमती रायमुनी भगत ने जिला कलेक्टर से इस संबंध में विस्तार से बैठक कर संपूर्ण विषयों के तथ्यों को कलेक्टर को अवगत कराया. जिसके बाद कलेक्टर ने बताया कि संबंधित जिले के जिला प्रशासन से बात करके तत्काल उन्हें भेजने की व्यवस्था किया जायेगा, यदि वहां का जिला प्रशासन इनके जाने पर सहमति देता है, तो जशपुर जिला प्रशासन तत्कल इन्हें भेजेगा. दूसरे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के लोगो को भेजने के लिये वहा के शासन और जिला प्रशासन से भी कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर एवं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं एम पी के मुख्यमंत्री शिवराज जी से बात करके लाईन अप कर रहे है. जिससे इनके गंतव्य तक तत्कल भेजने संबंधी कदम उठाये जा सके ।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर