रायपुर, 07 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने शराब की बिक्री पर और 7 दिन तक रोक लगा दी है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पहले 7 अप्रैल तक शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। अब उसकी तारीख बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दी गई है, तब तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं 14 अप्रैल तक सभी रेस्टोरेंट, बार, क्लब और होटल भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। बता दें कि लॉक डाउन के बाद शराब दुकानों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया था। इसके बाद इसकी अवधि 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई। अब आज फिर नया आदेश जारी करते हुए इसे 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
Spread the love
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..