दिल्ली, 27 मार्च 2020, देश में कोरोना संकट के बीच RBI ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है। रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घीषणा की गई है। इस कटौती के साथ ही रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौची के साथ यह 4 फीसदी हो गया है।
रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन समेत कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि जबरदस्त अनिश्चितता है, ऐसे में विकास दर और महंगाई दर का अनुमान लगाना मुश्किल है। आरबीआई के गर्वनर ने कहा कि बैंक चाहें तो 3 महीने के लिए ईएमआई लेना टाल सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों को छूट देते हुए कहा कि बैंक तीन महीने तक होम, कार लोन आदि की EMI लेना टाल सकते हैं।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…