रायपुर 29 मई 2020. छत्तीसगढ़ के प्रथम एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 74 साल की उम्र में आज अंतिम सांस ली. 20 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए अजीत जोगी दोपहर में अंतिम सांसे ली.
डॉक्टरों ने आज कहा कि अब जो कि नहीं रहे. श्री जोगी का पार्थिव शरीर रायपुर के सागौन बांगला में आम लोगों के दर्शनार्थ रात 9 बजे रखा जाएगा.
इसके बाद अजीत जोगी का पार्थिव शरीर बिलासपुर होते हुए मरवाही ले जाया जाएगा. मरवाही सदन में पार्थिव शरीर दोपहर तक अंतिम दर्शन हेतु रखा जायेगा इसके पश्चात् अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम मरवाही में ही होगा.
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर