बिलासपुर, 23 मई 2020। प्रदेश में कोरोना अब चिन्तनीय होता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अब लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 20 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मरीज पुणे से लौटा था।मरीज मस्तूरी क्वारेंटाइन सेंटर से गंभीर हालत में लाया गया था। मरीज को सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। हालत बिगड़ने पर उसे सिम्स में कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया।
बिलासपुर सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने एस जी न्यूज़ से कहा टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया गया है जल्द रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
कोरोना से पहली मौत!
प्रदेश में अभी तक एक भी मरीज की मौत कोरोना से नही हुई है. अगर यह मामला पॉजिटिव निकलता है तो यह प्रदेश में कोरोना से होने वाली पहली मौत होगी
बता दें प्रदेश में अब तक 172 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं, जिसमें से 62 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 110 है।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर