रायपुर। 22 जून 2020. प्रदेश में 7 हाथियों के मौत के बाद सरकार ने विभग का पोस्टमार्टम किया है. 23 आईएफएस अफसरों का तबादला किया है. पिछले एक साल से आधे से अधिक वनमंडल एसडीओ को अटैचमेंट करके चलाये जा रहे थे. ज्यादातर आईएफएस अधिकारी लूप लाइन में पड़े थे. लगातार विभाग की इस सांठगांठ को एसजी न्यूज़ उठाता रहा है. सरकार को भी ये खेल देर से सही समझ में आ गया.
हाल ही में बलरामपुर में बदनामी होने के बाद भी अधिकारियों ने सरकार को गुमराह करके वहां पर ऐसे एसडीओ को अटैचमेंट कर दिया जिसका ट्रैक रिकॉर्ड सबसे ख़राब रहा है. जबकि प्रदेश का यह सबसे बड़ा और सबसे अधिक बजट वाला वनमंडल है. मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई जिसके बाद अब सरकार सीधे एक्शन में आई और अधिकतर अटैचमेंट वाले अधिकारियों को बहार कर दिया। सूत्रों की माने तो ये खेल करने वाले अधिकारी को भी दूर का रास्ता दिखा दिया है.
ये है पूरी ट्रांफर लिस्ट
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर