रायपुर 18 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉक डाउन पर अपना रुख साफ़ कर दिया है. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, बस्तर, दुर्ग सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगेगा। तारीख लॉकडाउन की अभी डिसाइड नहीं की गयी है, लेकिन माना यही जा रहा है कि 21 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश जिलों में लाकडाउन लागू किया जायेगा, हालांकि ग्रामीणों इलाकों को इससे छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कोरोना की बढ़ी संख्या पर सरकार ने चिंता जताते हुए कई कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि प्रदेश के संक्रमित सभी नगरीय निकाय व नगर पंचायतों में लॉकडाउन किया जायेगा।
कलेक्टरों को अधिकार
हालांकि कलेक्टरों को इस बात के लिए अधिकार दिया गया है कि वो जिले की जरूरतों और कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए तीन दिन की नोटिस के साथ जिलों में लॉकडाउन करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि 21 और 22 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। 20 जुलाई को हरेली के त्योहार के बाद बाद लॉकडाउन प्रदेश में लागू होगा।
टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने को लेकर निर्णय
बैठक में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया गया। प्रदेश में अब टेस्टिंग की क्षमता दोगुनी की जायेगी, वहीं वीरगांव में शत प्रतिशत लोगों की कोरोना जांच की जायेगी। बैठक में इस बात का भी निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन कम से कम 7 दिनों का होगा, लेकिन कलेक्टर जरूरतों के मुताबिक उसे बढ़ा सकेंगे, हालांकि 7 दिन से कम लॉकडाउन नहीं होगा
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर