दिल्ली, 10 मार्च 2020. भारत में करना को लेकर लगातार हालत बेकाबू होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे मेंकोरोना वायरस के 896 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस के नए संक्रमित हर रोज दोगुने हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 230 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 515 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
देशभर के अस्पतालों में 6039 मरीजों का उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र-तमिलनाडु में मामले तेजी से बढ़े देश में सर्वाधिक कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में आए हैं। इसके अलावा 9 अप्रैल को सबसे अधिक मामले भी इन दोनों राज्यों में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 9 अप्रैल को 229 मामले दर्ज किए गए। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1380 हो चुकी है। जबकि तमिलनाडू में पिछले 24 घंटे में 96 मामले आए हैं।
मप्र में 451 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 451 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 235, भोपाल 109, उज्जैन 15, मुरैना-विदिशा में 13-13, खरगोन, बड़वानी में 12-12, जबलपुर 9, ग्वालियर, होशंगाबाद में 6-6, खंडवा 5, छिंदवाड़ा 4, देवास 3, शिवपुरी 2, शाजापुर, सागर, धार, बैतूल, श्योपुर, रायसेन में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 26, उज्जैन में 5, खरगोन 2, भोपाल, छिंदवाड़ा, देवास में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 17, जबलपुर 3, भोपाल-ग्वालियर 2, शिवपुरी में एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार विदिशा में 2 मरीज पाए। देर रात यहां 10 और सुबह एक संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां अब 13 केस हो गए। जबकि छिंदवाड़ा में कोरोना से मरने वाले युवक के पिता के बाद बहन-बहनोई भी संक्रमित हुए हैं। इसकी पुष्टि छिंदवाड़ा के सीएमओ ने की।
छत्तीसगढ़ :
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 18 कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमे से 9 पूर्ण स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. जबकि 9 का इलाज चल रहा है. जिनका अभी इलाज चल रहा है सभी कोरबा जिले से ताल्लुकात रखते है
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: फिर से कप्लीट लॉक डाउन शुरू। …. कलेक्टर ने किया घोषणा,… 6 अप्रैल से 14 तक जिला होगा कंपलीट लॉकडाउन … आदेश हुआ जारी…
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज लगवाने के बाद भी जांजगीर कलेक्टर फिर हुए पॉजिटिव; कलेक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात….