मुंबई, 12 मई 2020. महाराष्ट्र सरकार की हाई लेवल कमेटी ने फैसला किया है कि राज्य में 50 फीसदी कैदियों को अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया जाएगा। कमेटी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कितने समय के लिए इन कैदियों को रिहा किया जाएगा। लेकिन, कमेटी ने कहा है कि राज्य की जेलों में बंद 35,239 कैदियों में से 50 फीसदी को टेम्परेरी बेल या पैरोल पर रिहा किया जाएगा।
दरअसल ऑर्थर रोड जेल में 100 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक हाई लेवल कमिटी बनाई थी जिसके बाद कमिटी ने यह फैसला लिया है.
बता दें महाराष्ट्र में अब तक तक कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 401 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान में कुल 36 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। मुंबई में 24 घंटे में 791 नए मामले आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 14 हजार 355 हो गई है। 587 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में कुल 4786 मरीज ठीक होकर घर गए।
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…