रायपुर, 3 अप्रैल 2020। देश प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच स्वास्थ्य विभाग को दुरस्त करने प्रदेश के मुख्यमंत्री की मेहनत को मंत्रालय के हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने पलीता कर रहे हैं. रायपुर मेडिकल कॉलेज की महिला डीन डा0 आभा सिंह को कल अवकाश स्वीकृति के लिए आवेदन दिया तो अधिकारियों ने उनका ट्रांसफर कर दिया। कोरोना संक्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज की डीन को हटाने से हड़कंप मच गया था। एस जी न्यूज़ ने भी इस ट्रांसफर पर सवाल उठाये थे.
02 अप्रैल 2020 को शाम हेल्थ विभाग ने रायपुर डीन डा0 आभा सिंह के ट्रांसफर का आदेश निकाला था। इसमें आभा को डीन से हटाते हुए उन्हें स्वास्थ्य संचालनालय भेजा गया। और, उनकी जगह पर स्वास्थ्य संचालनालय से डा0 विष्णु दत्त को रायपुपर मेडिकल कॉलेज का नया डीन अपाइंट किए गए।
लेकिन, अगले ही दिन शाम स्वास्थ्य विभाग ने एक संशोधित आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आभा सिंह के अवकाश में रहने तक विष्णुदत रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन रहेंगे। जाहिर है, अगर यह भूल से हुआ तो स्वास्थ्य विभाग की यह गंभीर चूक थी।



More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर